रांची: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पांच सालों में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड सरकार का कार्यकाल बेदाग रहा और इस दौरान जनता भयमुक्त हुई, नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया करने के लिए रणनीति के तहत अभियान शुरू किया गया. जेपी नड्डा शुक्रवार को लातेहार जिले के चंदवा में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर को देश का अभिन्न अंग के साथ ही संविधान के दृष्टिकोण से भी एक राष्ट बनाया. उन्होंने कहा कि इससे पहले वहां तीन परिवारों का शासन था, जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार निरोधक कानून प्रभावी नहीं था, लेकिन अब दूध का दूध और पानी का पानी होगा, जिन लोगों ने 40 वर्षों तक झारखंड को लूटा है, उनका स्थान जेल में होगा.