संजीत सिंह,
देवघर: जिला समाहरणालय में शुक्रवार को देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चौथे चरण के चुनाव के अधिसूचना जारी कर दिया गया है.
देवघर मधुपुर में शुक्रवार से कैंडिडेट नॉमिनेशन कर सकेंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर निर्धारित की गई है एवं 30 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी.
उन्होंने कहा कि नाम वापसी के अंतिम तिथि 2 दिसंबर है. चौथे चरण में मधुपुरा विधानसभा एंव देवघर विधानसभा में चुनाव होना है.
वहीं देवघर और मधुपुर विधानसभा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.