पंकज सिन्हा,
लातेहार: लातेहार जिले के बालुमाथ प्रखण्ड स्थित बालुमाथ- खलारी रोड में साहू पैट्रोल पम्प के पास गाड़ी का काम हो रहा था और वह 10 दिन से खड़ी ट्रक में बीती रात्रि एकाएक आग लग गई. वही मिस्त्री के अनुसार शाम मे वह काम कर घर चला गया जिसमे कुछ सामान नहीं रहने के कारण काम नहीं हो पाया था.
उसके बाद आग लगने की सूचना पर वह आया और आसपास के लोगों को जमा कर आग को बुझाने का प्रयास किया तब तक आग पूरी तरह ट्रक मे लग चुकी थी. वही फिलहाल यह पता नहीं चल पा रहा है कि आग लगी या लगा दी गई है. यह तो अब जांच का विषय बना हुआ है.