जमशेदपुर: जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने 86 बस्ती इलाके में पदयात्रा की. पदयात्रा के तहत वे लोगों से मिले साथ ही जिस बस्ती पर सरकारी बुलडोजर चली थी उस बस्ती का मुआयना उन्होंने किया.
इस दौरान वे निवर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास के 25 साल की यात्रा पर सवाल उठाया. उनका कहना था कि 25 साल पहले एक व्यक्ति राजनीतिक सफर चालू करते हैं वह व्यक्ति कहता है मुझे ताकत दो मैं आप लोग को मालिकाना हक दिलाऊंगा. इस तरह कहते कहते वह व्यक्ति राज्य का मुख्यमंत्री बन जाता है. लेकिन वह व्यक्ति बाद में यू-टर्न ले लेता है. जो व्यक्ति लोगों की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरता उन्हें जनता कभी माफ नहीं करती.