हजारीबाग: लोहसिंगना थाना अंतर्गत एक युवक को कारगिल पेट्रोल पंप के पास से हथियार के साथ सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के दौरान चार और आरोपी को एक पिस्टल के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि पकड़े गए आरोपी सभी मंडे कोलघटी ओकनी और कसाई मोहल्ला का बताया जा रहा है.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पूर्व में कोर्स के मामले में शेरू खान से हथियार लिए थे. शेरू खान हम लोगों को हथियार देकर फंसा रहा है.
बताते चलें कि एक आरोपी पूर्व में भी कोरेक्स के मामले में जेल में रह चुका है. वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सभी आरोपीयों को संदेह पर पकड़ा गया हैं, जिसमें दो हथियार भी जब्त किया गया है.