हजारीबाग: मांडू विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ शुक्रवार को एसडीओ कार्यालय में नामांकन करवाया और गांधी मैदान में जनसभा का आयोजित किया.
मौके पर पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हजारीबाग के पांचों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का झंडा लहराएंगे. यहां की जनता चाहती है कि भाजपा की सरकार बने. मौके पर पटेल ने कहा कि झारखंड की विकास डबल इंजन सरकार से हो रही है.
यहां के रोजगार, बिजली, पानी, सड़क पर विशेष ध्यान रखते हुए झारखंड सरकार पूर्ण रूप से विकास का काम किया है बाकी अधूरे काम जो बचे हैं इस चुनाव के बाद उस काम को पूर्ण रूप से करवा दिया जाएगा. यहां तक कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड की लूटने का काम किया है. गठबंधन बनाकर झारखंड को पूर्ण रूप से लूटना चाहती है.