कोडरमा: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के उम्मीदवारों ने अपना-अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा की उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव, महागठबंधन से राजद उम्मीदवार सुभाष यादव, जेवीएम से रमेश हर्षधर, सपा के सुभाष राणा तथा जदयू से दीपक यादव ने नामांकन दाखिल किया.
इस अवसर पर सभी अपने-अपने समर्थकों के साथ ढ़ोल-नगाड़ों के संग निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. जहां राजद के सुभाष यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ पर्चा भरने के पश्चात् कहा कि भले ही मैं बाहरी हूं किन्तु जिस प्रकार का मान सम्मान यहां की जनता ने मुझे दिया है मुझे पूरा यकीन है कि यहां से राजद की जीत निश्चित है.
वहीं भाजपा से पुनः चुनाव लड़ने जा रही नीरा यादव ने कहा कि भाजपा ने जिस प्रकार से पिछले पांच वर्षों में विकास के कार्य किए हैं और जिस प्रकार से भाजपा कार्य कर रही है. हमें पूरा यकीन है कि 2014 की तरह एक बार फिर से यहां की जनता मेरे सर पर जीत का ताज जरूर पहनाएगी.
उन्होंने पार्टी में बागी हुए नेताओं के बारे में कहा कि यहां सभी लोग चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने जा रहा है. झाविमो के रमेश हर्षधर ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले पांच सालों में कोडरमा में बेरोजगारी, बिजली, सड़क, शिक्षा की बद से बदतर स्थिति हुई है, उस अनुसार यहां की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है.
इधर, सपा और जदयू के उम्मीदवारों ने भी जनता से अपील की… कि अगर वे कोडरमा में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं तो हमारे पक्ष में वोट कर हमें एक बार अवश्य मौका दें.