कोडरमा: नामांकन के बाद भाजपा ने एक सभा का आयोजन भी किया. जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री रघुवर दास व विधानसभा के सह प्रभारी नंद किशोर यादव उपस्थित हुए. इस अवसर पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोडरमा में नीरा यादव ने काफी काम किया है. अगर उनसे कुछ गलती हो गयी हो तो उन्हें माफ करते हुए यहां से एक कमल का फूल भेजें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हमारी सरकार के बनने के बाद माईका एवं क्रशर उद्योग को प्राथमिकता के आधार पर पुनर्जीवित करने का काम किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कोडरमा में चिरकुट उम्मीदवार भी मैदान में हैं. अगर कोई पैसा दे रहा है, तो जरूर ले लें और वैसे उम्मीदवार को सबक सिखायें.
वहीं नंद किशोर यादव ने उपस्थित लोगों से पैसे की लालच में न आकर भाजपा को अपना बहुमूल्य मत देने की अपील की.
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव को भारी मतों से जीता कर भेजें.
वहीं भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव ने कहा कि अगर भूलवश उनसे या उनके किसी भी परिवार से अगर कोई गलती हो गयी हो तो माफ करते हुए क्षेत्र के विकास के लिये अपना मत दें.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, रवि मोदी, नितेश चंद्रवंशी, शिवेंद्र नारायण, मनोज कुमार झुन्नू, राजेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, आनंद सिंह, कांति देवी, कुलवीर सलूजा, चंद्रशेखर जोशी, अजय पांडेय, कामेश्वर यादव, रामलाल यादव, राज कुमार यादव, पप्पू पांडेय, राजेश यादव, बिनोद कुमार मुन्ना, संजीव यादव, यमुना यादव, बसंती देवी, राजा यादव, चंद्रिका सिंह, नरेन्द्र सिंह सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.