जितनारायन शर्मा,
गोड्डा: जिला मुख्यालय अंतर्गत गायत्री नगर मोहल्ले स्थित शोषित समाज दल के प्रमंडलीय कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनी राम शास्त्री ने अध्यक्षता कर बैठक को संबोधित किया.
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता निखिल कुशवाहा सहित अन्य ने अपनी भागीदारी निभाई. दौरान विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया साथ ही पोड़ैयाहाट गोड्डा व महागामा विधानसभा सीट के प्रत्याशी की घोषणा की गई. राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनी राम शास्त्री ने सभा को संबोधित करते हुए तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों का सर्वप्रथम पार्टी में स्वागत किया. बाद में प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई.
घोषणा के क्रम में पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट के लिए मदन महतो को बतौर प्रत्याशी उतारे जाने पर पार्टी ने मुहर लगा दी गई जबकि गोड्डा विधानसभा सीट के लिए बंका घाट के मुखिया राजकुमार भगत को पार्टी ने बतौर प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है जबकि महागामा विधानसभा सीट से शंभू प्रसाद शर्मा को सशक्त उम्मीदवार बनाकर पार्टी में विधानसभा चुनाव लड़ाए जाने की बात कही.
बैठक के दौरान प्रदेश चुनाव प्रभारी के रूप में मुकेश रामानी तथा संथाल परगना चुनाव प्रभारी के रूप में जीतनारायण शर्मा को पदभार सौंपा. वहीं जिला संयोजक के रूप में दिवाकर महतो को पार्टी ने पदभार सौंपा है. बैठक के दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.