रांची: झारखंड विकास मोर्चा की केन्द्रीय प्रवक्ता सुनीता सिंह ने कहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रघुवर सरकार के नक्सलवाद खात्मे पर किए जा रहे झूठे दावे की हवा निकाल कर रख दी है.
जिस प्रदेश में नक्सलवाद के कारण विधानसभा चुनाव पांच चरणों में सम्पन्न कराये जा रहे हैं, अचरज की बात तो यह है कि देश के गृहमंत्री उसी राज्य के संदर्भ में नक्सलवाद पर गलतबयानी कर राज्य की जनता को गुमराह कर रहे हैं.
चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा है कि झारखण्ड के 81 विधानसभा में से 67 विधानसभा नक्सल प्रभावित हैं. राज्य के 24 में से 19 जिले नक्सल प्रभावित तो 13 जिले अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुमार है. रघुवर सरकार का दावा पूरी तरह गलत है. भाजपा झूठ की खेती करने में माहिर है.
रघुवर सरकार ने किसी भी क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया है. रघुवर सरकार होडिंग और विज्ञापन वाली सरकार है. जनता रघुवर सरकार को अपदस्थ करने का मूड बना चुकी है.