नीरज कुमार,
रांची: सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार और झामुमो प्रत्याशी सीमा महतो ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी कचहरी स्थित समाहरणालय पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह किसी दल से भयभीत नहीं है. उनकी पार्टी एक योद्धा की तरह लड़ती आ रही है. इस तरह की चुनौतियों से हर दिन लड़ते हैं. उसी चुनौती के बल पर हम आज यहां खड़े हैं.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में अब ठगों की जमात नहीं चलने वाली है. नामांकन पत्र भरना शुरुआत है. अब अपनी चुनावी रणनीति को और रफ्तार देंगे. अमित शाह द्वारा चुनावी सभा में राम मंदिर की बात कहे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सर्वोच्च न्यायालय का फैसला है, जिससे हम लोगों ने स्वीकार किया.
हेमंत ने कहा कि मुझे हर गरीब में राम दिखता है. हर गरीब की झोपड़ी अयोध्या दिखती है. उनका भूखा पेट ही राम मंदिर जैसा प्रतीत होता है. हम उन्हीं भूखे पेट पर फल फूल अर्पित कर उनकी आरती करेंगे.
सोरेन ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जो बेदाग और भ्रष्टाचार मुक्तन की बात करते हैं. वह सरकार पूरी तरह से बदबूदार बन गई है. होर्डिंग, बैनर और अखबार के पन्नों से इनके बदबू नहीं छुपने वाले हैं. भाजपा नेत्री के यहां करोड़ों रुपये मिले, यह सरकार के बेदाग छवि की पोल खोलता है.
अमित शाह द्वारा सभा के दौरान केंद्र सरकार द्वारा बड़ी राशि दिए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि अगर झारखंड को इतना पैसा दिया गया, तो आखिर वह गया कहां? अगर झारखंड में के विकास के लिए बीजेपी ने इतना पैसा खर्च किया है तो लोग भूख से क्यों मर रहे हैं. किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं. नौजवान ट्रेन के आगे कूदकर जान क्यों दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर नक्सलवाद सही मायने में खत्म हो गया है तो झारखंड में 5 चरणों में चुनाव करवाने का कोई मतलब ही नहीं बनता है. उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी नक्सलवाद जैसी समस्याएं है, फिर भी वहां पर जल्द चुनाव संपन्न करा दिया गया. चुनाव आयोग ने दिखा दिया है कि राज्यख में कितना विकास हुआ है और राज्य की मौजूदा स्थिति क्या है.