रांची: हटिया से भाजपा प्रत्याशी विधायक नवीन जायसवाल ने आज अपना नॉमिनेशन भरा उसके उपरांत हरमू मैदान में सभा का आयोजन किया गया. जिसमें अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष झारखंड के सह प्रभारी रामविचार नेताम रांची के सांसद संजय सेठ राज्यसभा के सांसद महेश पोद्दार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान रांची की मेयर आशा लकड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे.
सभा को संबोधित करते हुए रामविचार नेताम ने कहा कि हटिया से हम चुनाव जीतने के लिए नहीं रिकॉर्ड बनाने के लिए लड़ रहे हैं ,जिस तरह आज की सभा में जनसैलाब उमड़ा है उसे विधायक की लोकप्रियता का पता लगता है कि विधायक ने अपने क्षेत्र में कितना विकास किया है. विधायक क्षेत्र की जनता के प्रति चिंता करने वाला है वह हमेशा क्षेत्र के भाई-बहन बड़े बुजुर्ग युवा किसान एवं महिलाओं के विकास के लिए चिंतित रहते हैं. ऐसा विधायक पहले हमने कभी नहीं देखा मुझे लगता है ऐसे ही जनप्रतिनिधि होनी चाहिए जिस तरह रघुवर दास की सरकार झारखंड की जनता के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं खासकर महिलाओं को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार ने 1 रूपये में महिलाओं को 50 लाख तक जमीन की रजिस्ट्री हो.
राज्य के सभी गांव में लाइट लगाने का काम हो मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत सहिया बहनों को एक किट दिया जा रहा है जिसमें फर्स्ट ऐड एवं प्राथमिकता उपचार के लिए दवाई होती है देश में पहली बार झारखंड में महिलाओं को ट्रेनिंग देकर मिट्टी का डॉक्टर बनाया जा रहा है ऐसे कई योजनाएं चलाई जा रही है.
नवीन जयसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वे कभी नेता के रूप में नहीं एक बेटा और भाई के रुप वे लोगों के साथ खड़ा है. इस 5 सालों में हटिया के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं.
कांग्रेस के भी विधायक दो बार हटिया से रहे सांसद रहे परंतु 70 सालों में कांग्रेस ने हटिया को अपेक्षित रखा. परंतु इन 5 सालों में हटिया का चौमुखी विकास हुए हैं. कांग्रेस ने 70 साल से गरीबी हटाओ का नारा देती रही. परंतु कांग्रेस ने गरीबी तो नहीं हटा सकी गरीबों को ही हटा दिया.