रांची: रांची के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विधानसभा चुनाव-2019 को लेकर सभी मतदाताओं के घर पर फोटो वोटर्स स्लिप की डिलीवरी की जानी है. इस सिलसिले में पहले और दूसरे चऱण में जिन विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है, वहां मतदाताओं के घर पर फोटो वोटर्स स्लिप का वितरण शुरु कर दिया गया है. अगर किसी मतदाता को किन्हीं वजहों से घर पर फोटो वोटर्स स्लिप नहीं मिलता है तो वे अपनी शिकायत वोटर्स हेल्पलाइन नंबर-1950 पर दर्ज करा सकते हैं. ज्ञात हो कि पहले चऱण में 13 सीटों के लिए 30 नवंबर और दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होना है.
पहले चरण में 189 और दूसरे चरण में 260 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया, ने बताया कि पहले और दूसरे चऱण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले चऱण में 189 अभ्यर्थी औऱ दूसरे चऱण में 260 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए कुल 320 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. इनमें से 44 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र स्क्रूटनी में कैंसिल कर दिए गए, जबकि 16 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. वहीं, तीसरे चऱण में 17 सीटों के लिए 25 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, जबकि 26 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच और 28 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. इस चरण के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा.
चौथे चरण में 7628 बैलेट व कंट्रोल यूनिट का होगा इस्तेमाल
संवाददाताओं को बताया गया कि 16 दिसंबर को 15 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव में 7628 बैलेट और कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा इस चरण में कुल 7931 वीवीपैट का भी इस्तेमाल होगा. ईवीएम के रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं. ज्ञात हो कि चौथे चरण में कुल 6101 मतदान केंद्रों में 47,81,422 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.