देहरादून: आज तड़के उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम ने करवट बदली ली. राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम खराब हो गया. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला सुबह से जारी है. जिस कारण निचले क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गए हैं.
राजधानी देहरादून में भी आज सुबह से बादल छाए हुए हैं. शहर ठंड की चपेट में है. केदारनाथ में घने बादल छाए हुए हैं. यहां ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है. यमुनोत्री धाम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है. गंगोत्री के हर्षिल क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही है.
चमोली जिले में भी मौसम खराब है. यहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से बादल छाए हुए हैं. यहां बारिश की संभावना बनी हुई है.