जमशेदपुर: साकची थाना अंतर्गत जुबिली पार्क के समीप तेज रफ्तार बाईक सवार ने बिजली के खंभों में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने एमजीएम अस्पताल भिजवाया.
वहीं बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों की अगर मानें तो एक हीरो मोटरसाइकिल पर तीन युवक कलाबाजी करते हुए काफी तेज गति से जुबिली पार्क की ओर से बंगाल क्लब की ओर जा रहे थे.
अचानक जोरदार आवाज हुई, लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर तड़पते नजर आए. उधर घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और घायल युवकों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में जुट गई है.