सिकन्दर शर्मा,
दुमका: कोठिया सहारा मुख्य मार्ग पर सरैयाहाट थाना क्षेत्र के ककनी मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाईक सवार युवक ने पैदल चल रही एक तीन वर्षीय बच्ची लक्ष्मी कुमारी और उसकी मां गुड्डी देवी 23 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मां और बेटी घटना स्थल पर ही गिर कर बेहोश हो गई जबकि बाईक सवार युवक की बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे बाइक पर सवार पिंटु मिर्धा गम्भीर रूप से घायल हो गये एवं बाइक पर साथ बैठे युवक कार्तिक पुजहर को मामूली चोटें आई है.
उसे थाना में रखा गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सरैयाहाट पुलिस एवं 108 पर फोन कर एम्बुलेंस को दी. सूचना मिलते ही सरैयाहाट थाना प्रभारी संजय जनक मुर्ति दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट भेजवाया जहां चिकित्सको ने मां गुड्डी देवी और बेटी लक्ष्मी कुमारी को मृत घोषित कर दिया. साथ ही चिकित्सको ने बताया कि गुड्डी गर्भवती भी थी उसके कोख में चार माह का मासूम भी पल रहा था.
इधर बाइक सवार युवक पिंटु मिर्धा 26 पिता विष्णु मिर्धा थाना तलझारी गांव गोपालपुर का ईलाज सरैयाहाट में चल रहा है. घटना के बारे में मृतका गुड्डी की मां ने बताया कि गुड्डी अपनी बेटी लक्ष्मी के साथ अपने ससुराल बांका जिला के जयपुर थाना क्षेत्र के दुखनसर गांव से अपने मायके सरैयाहाट के कलोड गांव आ रही थी.
इसी बीच ककनी मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने मां बेटी को जोरदार टक्कर मार दी. गुड्डी के घर वाले कि स्थिति बहुत ही दयनीय बतायी जा रही हैं एवं गुड्डी के पति सुरेन्द्र कोल बाहर हैं वो बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है. दुर्घटनाग्रस्त बाईक को जब्त कर पुलिस थाना ले आयी है. इधर मृतकों के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है. पुलिस की कार्यवाही पूरी होने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेज दिया गया है.