नई दिल्ली: रोहिणी बाग इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. सीवर की सफाई के दौरान पांच मजदूर अंदर फंस गए हैं. इनमें एक की मौत हो गई.
मृतक की पहचान 35 वर्षीय अशोक के रूप में हुई है. वहीं बाकी 4 मजदूरों को सीवर से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे शकूरपुर जी ब्लॉक शिव मंदिर के निकट सीवर की सफाई कार्य चल रहा था.
बताया जा रहा है कि सफाई के दौरान पांच मजदूर एक-एक अंदर गए व काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो बाहर खड़े लोगों को शक हुआ. उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी.
इसके बाद मौके पर पांचों मजदूरों को बाहर निकाल कर निकट के महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इनमें एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बाकी चारों की हालत गम्भीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.