चतरा: राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज चतरा जिले के घोर नक्सल प्रभावित कुंदा प्रखंड मुख्यालय में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. कभी नक्सलियों की राजधानी मानी जाने वाला कुंदा प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने चुनावी सभा में झारखंड की सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे.
मुख्यमंत्री ने भाषण का संबोधन दुःख प्रकट करते हुए चंदवा में हुई नक्सली घटना से शुरू की. उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी दी कि मुख्यधारा में शामिल हो अन्यथा पुलिस कानून का काम करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चुनावी सभा से राम मंदिर का भी मुद्दा उठाया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और यूपीए की पार्टियों ने अयोध्या मामले को वर्षों तक लटकाये रखा. जब देश में पूर्ण बहुमत की नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो यह फैसला आया, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने धारा 370 को लेकर भी आम लोगों को बताया कि कश्मीर में धारा 370 लागू रहने से देश के कई कानून वहां लागू नहीं होते थे. यहां तक कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों का आरक्षण का लाभ नहीं मिलता था.
मुख्यमंत्री ने चुनावी भाषण झारखंड के झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद एवं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सभी जाति धर्म के नाम पर राजनीति करके अपना तो विकास करते हैं, राज्य का विकास नहीं कर सकते. उन्होंने विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि जाति, धर्म पर वोट नहीं करे क्योंकि सबसे ज्यादा शोषण अपने जाति के नेता ही अपने समाज के लोगों पर करता है.
उन्होंने यह भी कहा कि चतरा जिले के ईटखोरी में दुनिया का सबसे बड़ा स्तूप बनेगा. दुनिया के सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप बनने से बौद्धिस्ट आएंगे और विदेशी मुद्रा आने से हमारे शिक्षित बेरोजगार युवक रोजगार से जुड़ेंगे. वहीं यूपीए सरकार को दोषी ठहराते हुए स्थानीय नीति नहीं बनाने का आरोप लगाया और 14 वर्ष के शासन काल में कभी नियुक्ति प्रक्रिया नहीं होने की बात कही और कहा कि हमारी सरकार ने स्थानीय नीति को लागू करके शिक्षक, पुलिस जवान और दरोगा में बहाली किया और आगे भी नियुक्ति प्रक्रिया के लिए पहल की जा रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के समक्ष कुन्दा प्रखण्ड के कई नौजवानों ने भाजपा का दामन थामा.