लोहरदगा: किसको थाना क्षेत्र के देव दरिया पंचायत के रानी अंबाटोला मे सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया. उक्त घटना शनिवार की शाम लगभग 5ः00 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार लातेहार और लोहरदगा जिले के सिवाना पर अवस्थित खर्चा पुलिस पिकेट के पास से किसको मोड लोहरदगा तक लगभग 30 किलोमीटर कालीकरण सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है.
पथ निर्माण विभाग के द्वारा लगभग 36 करोड़ रुपए की लागत से उक्त सड़क का निर्माण हो रहा है. इसके संवेदक अशोक प्रधान हैं.एसपी प्यिदशी आलोक ने बताया कि इस घटना को माओवादी उग्रवादी रविंद्र गंझू के दस्ता ने अंजाम दिया है.पुलिस पडताल कर रही है.