ज्योत्सना,
खूंटी: लातेहार में हुए नक्सली घटना के बाद खूंटी पुलिस सतर्क हो गयी है. खूंटी नगर पंचायत इलाके के सड़क से लेकर संवेदनशील इलाकों तक पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है.
जिले के सभी थाना, पुलिस पिकेट की सुरक्षा के साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही है.
कार से लेकर बाईक तक की गहन जांच अभियान चलायी जा रही है. एसपी, डीएसपी के निर्देश पर ग्रामीण इलाकों के चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वांछित अपराधियों और नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए विशेष रणनीति के तहत अभियान चलाए जा रहे हैं.