बोकारो: गोमिया प्रखंड अंतर्गत बारीडारि पंचायत के ग्राम नारायण के ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार टिमल लाल मांझी पर कार्डधारियों का राशन कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में गोमिया प्रखंड कार्यालय पहुंचकर विकास पदाधिकारी मोनी कुमारी के समक्ष समस्याएं रखी.
ग्रामीणों ने कहा कि जन वितरण प्रणाली का दुकानदार टिमल लाल मांझी दो-तीन महीने का राशन नहीं देते हैं, और ग्रामीणों को बरगला कर किरासन तेल देने के बहाने दुकान में बुलाकर अनाज पर अंगूठा लगवा लेते हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि टिमल लाल द्वारा इस प्रकार के कार्य किए जाने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. ग्रामीणों ने कहा कि टिमल लाल का जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस रद्द कर दूसरे दुकानदार को लाइसेंस मुहैया कराए.
ग्रामीणों ने आवेदन देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमिया को अवगत कराया है कि टीमन लाल मांझी द्वारा चार बैग चावल अवैध तरीके से जिन लोगों को दिया गया था, उसे ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर जमा कर लिया.
इधर ग्रामीणों के आवेदन पर वीडियो मोनी कुमारी ने ग्रामीणों का आश्वस्त किया है कि उक्त डीलर के अनाज को जब्त कर उसे सही तरीके से कार्ड धारियों के बीच वितरण कराया जाएगा. साथ ही उचित कार्रवाई हेतु संबंधित और सक्षम पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी जाएगी और अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा.