बोकारो: बोगुला मोड़ मैदान में आयोजित चंदनकियारी मंडल के बूथ में स्तरीय बैठक की गयी. वहीं बिहार के महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि जनता का विश्वास जीतने वाला कभी हार नहीं सकता और जनता जानती है कि उनका विकास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ही कर सकते है.
उन्होंने कहा कि वे किसी भी धोखे में नहीं आने वाले है और सच के साथ इस बार भी कमल छाप पर बटन दबा कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे.
उन्होंने कहा कि चंदनकियारी को अब किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं. आज रांची से लेकर दिल्ली तक चंदनकियारी के नाम की चर्चा है. पूरा प्रदेश जानना चाहता है कि चंदनकियारी की जनता ने कितने वोट के अंतर से भाजपा को जीत दिलवाती है. विपक्ष आज कामजोर है और भाजपा मजबूत है. अगर इस बार भी जनता भाजपा को बहुमत देती है तो आने वाले पांच वर्ष में झारखंड की तस्वीर बदल जाएगी. यहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ होते है और उनका मजबूत होना बहुत जरूरी है. कार्यकर्ता पूरे मन के साथ सिर्फ अपने-अपने बूथ को मजबूत कर दें, जीत खुद ब खुद हमारी झोली में आएगी.
उन्होंने कहा कि जिस तरह का काम चंदनकियारी में हुआ है. अगर जनता उन कामों के बदले अपना जवाब एक वोट से देगी तो हमारी जीत का अंतर एक लाख 50 हजार से अधिक का होगा.