मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही. राज्य में शनिवार को हुए राजनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने जहां सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
वहीं भाजपा सांसद संजय काकडे ने रविवार सुबह शरद पवार से मुलाकात की. इसके चलते राजनीती के गलियारे में चर्चाओं का बाजार फिर एक बार गरम हो गया है.
राज्य में शुक्रवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने की कवायद में जुटी थी. ऐसा माना जा रहा था कि तीनों दल मिल कर सरकार बना लेंगे.
देवेन्द्र फडणवीस ने शरद पवार के भतीजे अजित पवार से हाथ मिलाते हुए शनिवार सुबह राजभवन पहुंच कर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली.
राज्य में हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद सियासी भूचाल आ गया और शाम ढ़लते-ढ़लते शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी.
इस अर्जी पर सुनवाई से ठीक पहले सांसद काकडे की शरद पवार से हुई मुलाकात के चलते महाराष्ट्र में सियासत फिर तेज हो गई है.