नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शनिवार को शाहपुर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक दौलत दरोडा की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज हुई थी.
बताया जा रहा था कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद से वे लापता हैं. गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद रविवार को एनसीपी विधायक दौलत दरोडा सामने आए और कहा कि वे सुरक्षित हैं.
उन्होंने कहा कि पार्टी बदलने का कोई सवाल ही नहीं है. शरद पवार और अजित पवार जो भी फैसला लेते हैं, मैं उनके साथ हूं. किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें.