हैदराबाद: हैदराबाद शहर के रायदुर्गम इलाके में स्थित एक फ्लाईओवर पर हुए एक भीषण सड़क हादसे के बाद एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया है.
बताया जा रहा है कि बायोडायवर्सिटी जंक्शन पास स्थित फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार के चालक ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया था. इसके बाद कार अचानक फ्लाईओवर की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे की सड़क पर आ गिरी, जिसके बाद एक राहगीर की मौत हो गई.
बता दें कि इस हादसे में कार का ड्राइवर और दो अन्य लोग घायल भी हुए. फिलहाल घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और रफ्तार को कार चालक कंट्रोल नहीं कर सका और नियंत्रण खो देने के बाद कार अचानक सड़क पर गिर गई.
हादसे के बाद फ्लाईओवर के आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार के ड्राइवर और घायल हुए दो अन्य लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.
हालांकि इस घटना पर दुख जताते हुए ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर ने मृत महिला के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा घायलों का हर संभव इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं इस घटना के बाद बायोडायवर्सिटी जंक्शन फ्लाईओवर को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.