रांची: एचईसी आवासीय परिसर में इन दिनों अवैध निर्माण का मामला बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा एचईसी की खाली जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है. बस्तियां बसाई जा रही है.
इससे क्वार्टरों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्वार्टर में रहने वाले लोगों ने अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कई बार धुर्वा थाना और एचईसी नगर प्रशासन को लिखित शिकायत की है.
कई बार इसके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है, लेकिन अतिक्रमण और अवैध निर्माण का सिलसिला जारी है.
हाल में अवैध निर्माण का एक नया मामला सामने आया है. एचईसी के आवास संख्या डीटी 1364 के बगल में खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से घेराबंदी की जा रही है.
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने एचईसी नगर प्रशासक से लिखित शिकायत की है. उन्होंने प्रबंधन से कहा है कि यदि निर्माण कार्य को नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में आवासीय परिसर और आसपास का माहौल खराब हो सकता है.
शिकायत करने वालों में रवि लोहार, रोहित वर्मा, रामचंद्र, राजेश कुमार और अमन सिंह आदि शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि आवास संख्या 1364 के बगल में खाली पड़ी जमीन पर अतिक्रमण का प्रयास पिछले कुछ दिनों पहले भी किया गया था. शिकायत मिलने पर एचईसी प्रबंधन द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया था.