हैदराबाद: हैदराबाद के रायदुर्गम इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. बहुमंजिली इमारत की चौथी मंजिल से लिफ्ट की शाफ्ट में गिरने पर एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि लिफ्ट की बाहरी सेफ्टी ग्रिल के ठीक से काम न करने की वजह से यह हादसा हुआ है.
घटना पंचवटी कॉलोनी के सात मंजिला टीवीएस लेक व्यू अपार्टमेंट की है. रविवार की शाम इमारत की चौथी मंजिल से लिफ्ट की शाफ्ट में गिरने पर 9 साल के धनुष की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि धनुष चौथे फ्लोर पर अपने फ्लैट के सामने अपनी बहन के साथ खेल रहा था.
धनुष ने लिफ्ट में अंदर जाने के लिए पैर रखा, लेकिन तब तक लिफ्ट नहीं आई थी इसलिए वह लिफ्ट की शाफ्ट में गिर गया. बाद में नीचे आती हुई लिफ्ट के नीचे दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.