खास बातें:-
-
नये झारखंड के निर्माण के लिए भाजपा पांच सूत्रों पर कर रही है काम
-
स्थिरता, सुशासन, समृद्धि, सम्मान और सुरक्षा के आधार पर हो रहा है काम
-
कांग्रेस ने अयोध्या विवाद को दशकों तक लटकाये रखा
-
झारखंड में स्थिर और मजबूत सरकार जरूरी
रांचीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि राम जन्मभूमि अयोध्या विवाद को कांग्रेस ने दशकों तक लटकाये रखा. यदि कांग्रेस पार्टी चाहती, तो इसका समाधान निकाल सकती थी. लेकिन कांग्रेस को सिर्फ अपने वोट बैंक की परवाह थी. इससे देश और समाज को नुकसान हुआ.
समाज में दीवार और दरारें बनी. लेकिन भाजपा का यह वायदा था कि जल्द से जल्द इन मुद्दों का समाधान निकले, एक भारत और श्रेष्ठ भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है. यह चुनाव झारखंड को लूटने वाले और सेवा करने वालों के बीच है.
पीएम सोमवार को चियांकी एयरपोर्ट के समीप मैदान में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में स्थिर और मजबूत सरकार जरूरी है.
भाजपा ने झारखंड में स्थिर सरकार देने का काम किया
झारखंड के लिए अभी वैसा ही समय है, जैसे परिवार में उन्नीस-बीस वर्षों में बच्चों के लिए आता है. इस उम्र में ही बच्चों का भविष्य तय हो जाता है.
मोदी ने कहा कि भाजपा नये झारखंड के निर्माण के लिए पांच सूत्रों स्थिरता, सुशासन, समृद्धि, सम्मान और सुरक्षा के आधार पर काम कर रही है.
भाजपा ने झारखंड में स्थिर सरकार देने का काम किया, इस दौरान पारदर्शी शासन व्यवस्था को अपनाया गया, समृद्धि का मार्ग खोला, लोगों को सम्मान से जीने का हक दिया और भाजपा सरकार ने नक्सलवाद और अपराध पर अंकुश के लिए कदम उठाया.
जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा के लिए भाजपा दीवार बन कर खड़ी रहेगी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विरोधी कुछ भी कहे, जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा को लेकर भाजपा हमेशा दीवार बन कर खड़ी रहेगी. इस पर कोई आंच नहीं आने दिया जाएगा.
उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी कटाक्ष किया.
जनसभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद सुनील कुमार, बीडी राम, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर समेत अन्य नेता उपस्थित थे.