जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना अंतर्गत पार्वती घाट में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 का रहने वाला एक व्यक्ति के शव को परिजन अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट पहुंचे. जहां मृतक की पत्नी ने अंतिम संस्कार करने से परिवार वालों को रोक दिया. वहीं मृतक की पत्नी अपने साथ पुलिस को भी लाई थी. पत्नी का आरोप है कि उसके पति को ससुराल वालों ने मार दिया है.
हालांकि पत्नी बीते 4 सालों से अपने पति से अलग रह रही थी. दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ था, लेकिन दोनों अलग-अलग रह रहे थे. पत्नी का आरोप है कि ससुराल वाले दोनों को एक साथ रहने नहीं देना चाहते थे.
उधर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आपको बता दें कि शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 के रहने वाले बी श्यामू राव नामक व्यक्ति का कल टाटा मुख्य अस्पताल में मौत हो गयी थी जिसके बाद परिजन सोमवार को शव को दाह संस्कार करने श्मशान घाट पहुंचे थे. जहां पत्नी के विरोध के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.