निरसा: विधायक अरूप चटर्जी की पार्टी मासस को झामुमो के अशोक मंडल ने बड़ा झटका दिया. पंचेत के बांदा में सभा के दौरान बांदा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अशोक मंडल का दामन थामा.
वहीं मासस के पंचेत जोन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल रब सहित बांदा पश्चिम पंचायत की मुखिया सहित बांदा पूरब की मुखिया एवं करीब 50 कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हो गई.
इस दौरान अशोक मंडल ने कहा कि निरसा में बड़ी संख्या में मासस में शामिल कार्यकर्ता झामुमो से टिकट मिलने के इंतेजार में थे. यह बात विधायक के जेहन में थी. इसलिए आदिवासी व विक्षुब्ध कार्यकर्ताओं के डर से महागठबंधन की राग अलापा रहे थे. लेकिन झामुमो से टिकट मिलते ही कार्यकर्ता उसके साथ आ रहे हैं. उन्होंने धरती पुत्र को एक बार मौका देने की अपील की.
इस दौरान माणिक मंडल, देवेन टुडु, ठाकुर मांझी, बोदी लाल हांसदा, बीरेन मंडल, रफीक अंसारी, इलियास अंसारी,सुलेमान अंसारी, रोबिन गोराई, रूपलाल ,बापी दा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.