रांची: मतदान कार्य में लगे कर्मी डाक मतपत्र से वोट करेंगे. रांची जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र के लिए सुविधा केन्द्र का संचालन किया जा रहा है. मतदान कार्य में लगे कर्मी सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक इन सुविधा केन्द्रों में डाक मत पत्र से वोट डाल सकेंगे. रांची जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कार्यक्रम भी निर्धारित कर दिया गया है. सभी राजनैतिक दल-अभ्यर्थी या उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि सुविधा केन्द्र पर उपस्थित रहकर संपूर्ण प्रक्रिया को देख सकते हैं.
तमाड़ व मांडर विस सीट के लिए 29 व 30 को संत जॉन्स हाईस्कूल में सुविधा केंद्र बनाया गया है, वहीं 1 दिसंबर को न्यू पुलिस लाइन, 5 को वाहन कोषांग में सुविधा केंद्र होगा.
वहीं सिल्ली, खिजरी, रांची व हटिया एवं कांके लिए 5 दिसंबर को पुलिस लाइन में , 2 से 4 दिसंबर तक संत जोन्स हाईस्कूल व 10 को न्यू पुलिस लाइन व वाहन कोषांग में सुविधा केंद्र बनाया जाएगा.