पंकज सिन्हा
लातेहार: लातेहार जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र स्थित आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र मेढ़ढ़ुआ से दुरूप ग्राम तक बन रहे पथ कालीकरण का कार्य वन विभाग के कर्मियों के द्वारा रोक दिये जाने से इस क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
वहीं वन विभाग के कर्मियों के द्वारा पथ निर्माण कार्य को रोक दिये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने दुरूप पंचायत की मुखिया उषा खलखो के नेतृत्व में जबरदस्त धरना व प्रदर्शन किया, नारेबाजी की. ज्ञात हो कि इस इलाके में आने जाने का रास्ता यही है.
ग्रामीण का कहना है अगर यह सड़क नहीं बनेगी तो हमलोगों का आना जाना बंद हो जायेगा. फिर हमलोग कैसे आना जाना करेंगे. इस पर विचार कर इसको पुनः चालू किया जाए नहीं तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.