सुभाष प्रसाद सिंह
जामताड़ा: शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जामताड़ा उत्पाद विभाग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 41 जगहों पर छापेमारी की गई हैं, जिसमें 11 लोगों को जेल भेजा जा चुका है.
जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 841 लीटर महुआ की शराब, 745 किलो जावा महुआ ओर 154 किलो पोचोई अब तक जब्त किया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि यह छापेमारी बदस्तूर जारी रहेगी. जब तक की आदर्श आचार संहिता लागू है. उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा संबंधित पदाधिकारी, एक्साइज टीम का नंबर जारी किया गया है जिससे किसी को भी कोई जानकारी मिले तो वह उस नंबर पर दे सकते हैं, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा.