जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्वी के बाद अब पश्चिम में चुनावी झड़प शुरू हो गई है. जहां देर रात जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के नेता शंभू चौधरी के प्रचार गाड़ी पर हमले की बात सामने आ रही है.
बताया जा रहा है कि देर रात उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना चौक पर आम आदमी पार्टी के प्रचार गाड़ी को शरारती तत्वों द्वारा रोक कर जबरन पेन ड्राइव निकाल लिया गया और प्रचार गाड़ी चला रहे चालक की पिटाई भी की गई.
उधर जानकारी मिलते ही आप प्रत्याशी शंभू चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं शंभू चौधरी ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार बन्ना गुप्ता और उनके समर्थकों को इसके लिए जिम्मेवार ठहराया है.
शंभू चौधरी ने बताया कि लगातार क्षेत्र में उनके बढ़ रहे समर्थन से बन्ना गुप्ता घबरा गए हैं और इस तरह से अब उलूल- जुलूल हरकत कर चुनावी उन्माद फैलाना चाहते हैं.
घटना की सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.
आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के बागी सरजू राय के समर्थकों और सीएम रघुवर दास के समर्थकों के बीच भी झड़प की बात सामने आई थी. जैसे- जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे चुनावी उन्माद जोर पकड़ता जा रहा है. ऐसे में प्रशासन को सख्ती बरतने की आवश्यकता है.