रांचीः भाजपा मीडिया सेंटर में मंगलवार को मांडर के पूर्व विधायक, टाना भगत विकास प्राधिकार के सदस्य एवं टाना भगत परिसर के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा टाना भगत ने भाजपा का दामन थामा.
मौके पर भगत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी राष्ट्रीय पहचान छोड़ चुकी है और आज वह सत्ता के लिए क्षेत्रीय दलों के सामने घुटने टेक चुकी है.
भाजपा राष्ट्रीयता और विकास के साथ आगे बढ़ रही है, क्योंकि भाजपा के पास नीति भी है और नियत भी, कार्यक्रम भी हैं और नेता भी.
उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास कार्यक्रमों और राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर मैं अपने समाज के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं.
भगत ने बताया कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा एक धरातलीय सच है, क्योंकि भाजपा सरकार ने ही वर्षों से लंबित मांग टाना विकास प्राधिकार का गठन कर टाना भगत समाज के विकास के मार्ग को प्रशस्त किया.
मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विचार नेताम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण उरांव, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह मीडिया प्रभारी संजय जयसवाल, अशोक बड़ाईक आदि मौजूद थे.