रांची: राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 30 नवंबर को पहले चरण में 13 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव में कुल 189 उम्मीदवार हैं, जिसमें 174 पुरुष औऱ 14 महिला उम्मीदवार हैं.
चौरसिया ने बताया कि पहले चरण में चतरा (एससी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पांकी, डाल्टेनगंज, बिश्रामपुर, छत्तरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है.
इस चरण के लिए कुल 189 प्रत्याशियों में 174 पुरुष और 15 महिला प्रत्याशी हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी के 11 पुरुष व 1 महिला, बीएसपी के 11 पुरुष व 1 महिला, सीपीआई के 4 पुरुष, सीपीआई एम के 1 पुरुष, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 6 पुरुष, एनसीपी के 1 पुरुष व 1 महिला, एआईटीसी के 3 पुरुष, आजसू पार्टी के 2 पुरुष व 1 महिला, आरजेडी के 3 पुरष, जेवीएम के 12 पुरुष व 1 महिला, झामुमो के 4 पुरुष प्रत्याशी हैं, इसके अलावा रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों (रजिस्टर्ड राष्ट्रीय व स्टेट पॉलिटिकल पार्टी के अलावा) के 59 पुरुष और 7 महिलाएं तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में 57 पुरुष और 3 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.