धनबाद: संविधान दिवस के अवसर पर उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में सभी अधिकारियों ने भारत के संविधान की प्रस्तावना समाहरणालय के सभागार में पढ़ी.
आपको बता दे की इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि, भारतीय संविधान की प्रस्तावना विश्व में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है. प्रस्तावना के नाम से भारतीय संविधान का सार, अपेक्षाये, उद्देश्य उसका लक्ष्य तथा दर्शन प्रकट होता है. उन्होंने कहा प्रस्तावना यह घोषणा करती है कि, संविधान अपनी शक्ति सीधे जनता से प्राप्त करता है.
उन्होंने कहा कि भारत का जो सर्वोच्च विधान है वो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ. भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है.
वहीं इस अवसर पर उपायुक्त अमित कुमार, उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था अनिल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.