संजीत कुमार,
देवघर: विधानसभा चुनाव 2019 के तहत शत प्रतिशत मतदान को लेकर देवघर जिला अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास लगातार किया जा रहा हैं. इसको लेकर विभिन्न प्रखंडों में जगह-जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं.
इस कड़ी में आज मतदाता जागरूकता स्लोगन व स्टीकर लिखा पेड़ा/मिठाई डब्बा को सभी घरों में पहुंचाने हेतु अभियान की शुरूआत की गई. इसके तहत देवघर के विभिन्न मिष्ठान भंडारों के मिठाई के डब्बों एवं विशेषकर घोरमारा के पेड़ा के डब्बों में मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाकर ग्राहकों को सामग्री दी गयी.
साथ ही सभी दुकानदारों से अपील की गयी कि वे ग्राहकों को देने वाले पेड़ा/मिठाई के डब्बे में मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाकर दें, ताकि इसके माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जा सके.
इस दौरान स्वीप कोषांग से विनय कुमार ठाकुर, संजित कुमार दास एवं व्यासदेव राणा उपस्थित थे.
रसोई गैस सिलेंडर के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है मतदाता जागरूकता संदेश
इसके अलावा आज मधुपर विधानसभा अंतर्गत मतदाता जागरूकता स्लोगन /स्टीकर लिखा सिलेंडर को घरों में पहुंचाने के अभियान की भी शुरूआत की गई.
इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार रसोई गैस सिलेंडर पर मतदाता जागरूकता स्लोगन व मतदान की तिथि लिखा स्टीकर चिपका कर गैस सिलेंडर की डिलिवरी की जायेगी.
जब हर घर में मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखा सिलेंडर पहुंचेगा तो लोग मताधिकार के प्रयोग खुद भी करेंगे और दूसरों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा लगातार इस तरह के अनूठे प्रयोग किये जा रहे है, जिससे की वोटिंग के प्रतिशत बढाई जा सके.