संजीत कुमार,
देवघर: विधानसभा चुनाव 2019 के तहत देवघर विधानसभा से 15, मधुपुर विधानसभा से 13 के साथ आज से 14-सारठ विधानसभा हेतु नोमिनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.
नोमिनेशन के पांचवें दिन देवघर विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 01 अभ्यर्थियों की ओर से नामांकन पत्र क्रय किया गया.
नामांकन पत्र खरीदने वालों में नकुल दास (ऑल इंडिया फाॅरवर्ड ब्लाॅक) के प्रत्याशी शामिल है. इसके अलावे देवघर विधानसभा क्षेत्र हेतु एक अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जिनमें बसंत कुमार आनंद (बहुजन मुक्ति पार्टी) शामिल है.
मधुपुर विधानसभा क्षेत्र-
इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि मधुपुर विधानसभा हेतु नोमिनेशन के पांचवें दिन 03 अभ्यर्थियों की ओर से नामांकन पत्र खरीदा गया.
इसके अलावे मधुपुर विधानसभा क्षेत्र हेतु दो अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जिनमें प्रो0 महेन्द्र प्रसाद (निर्दलीय), सहुद मियां (हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा) शामिल है.
सारठ विधानसभा-
इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि सारठ विधानसभा हेतु नोमिनेशन के पहले दिन विनोद ठाकुर (समाजवादी पार्टी), मुमताज अंसारी (AIMIM), किशोर मंडल (बहुजन समाज पार्टी), सुकुमार मंडल (निर्दलीय), मुकेश हजारी (निर्दलीय), रणधीर कुमार सिंह (बीजेपी) एवं शिवेश्वर बेसरा (झारखण्ड पिपुल्स पार्टी) के प्रत्याशी शामिल है.
ज्ञात हो कि नामांकन पत्रों को दाखिल करने एवं क्रय करने के लिए समय पूर्वाह्न 11 बजे से 3 बजे अपराह्न तक निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है. इसके अलावे चौथे शनिवार व सरकारी अवकाश के दिन नामांकन की प्रक्रिया नहीं की जा सकेगी.