रांची: भाजपा के बागी विधायक ताला मरांडी ने अब झारखंड मुक्ति मोर्चा को भी करारा झटका दिया है. एक सप्ताह के भीतर ही ताला ने हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो को पटखनी देते हुए सुदेश महतो की पार्टी आजसू का दामन थाम लिया है. वे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में बुधवार को आजसू में शामिल हो गए.
Also Read This:- BNN BREAKING : भाजपा को बड़ा झटका, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर भाजपा को कर सकते हैं बाय बाय
सीटिंग विधायक ताला मरांडी को पहले भाजपा और बाद में झामुमो ने इस चुनाव में टिकट नहीं दिया था. अब वे आजसू में शामिल होकर अपना टिकट पक्का कर रहे हैं. आजसू के प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि हरमू, रांची स्थित आजसू पार्टी मुख्यालय में मिलन समारोह में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं झामुमो नेता ताला मरांडी आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के समक्ष पार्टी में शामिल हुए. ताला ने आजसू के लिए जी-जान से काम करने की घोषणा की है. इसके अलावा कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय समेत अन्य लोग भी आजसू पार्टी में शामिल हुए.
कॉलेज के समय से ही छात्र राजनीति से जुड़े है : ताला
ताला मरांडी ने कहा कि वह कॉलेज के समय से ही छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं. उस वक्त जब झारखंड मुक्ति मोर्चा के ओर से आंदोलन चलाया जा रहा था तब लोगों की बुद्धि, विचार और हौसला मिला. इसके लिए हमने आजसू की स्थापना की. जो सपना झारखंड के लिए सोचा था उस सपने को साकार करने के लिए हमने आजसू की स्थापना की. वह अपने कमीज के पीछे आजसू लिखवा कर घूमते थे.
झारखंड बनाने के लिए बहुत से लोगों को बलिदान देना पड़ा, लेकिन झारखंड की दिशा अभी तक सही नहीं हो पाई है. झारखंड के बारे में अगर कोई सही सोच रखता है तो वह सुदेश महतो हैं. झारखण्ड को अगर कदम से कदम मिलाकर चलना है तो आजसू के नेतृत्व से ही संभव है.