हजारीबाग: बड़कागांव विधानसभा के जदयू प्रत्याशी ने पतरातू प्रखंड का दौरा किया जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बड़कागांव विधानसभा का विकास किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं देंगे. नौजवान बुजुर्ग महिला की मान सम्मान पर ठेस नहीं पहुंचाएंगे. नौजवानों को रोजगार से जोड़ने की जरूरत है जो आज तक नहीं किया गया.
जनता दल यूनाइटेड में बिहार के तर्ज पर बड़कागांव की विकास करवाएगी. उन्होने कहा की जनता अब जाग चुकी है. बड़कागांव का विकास के लिए कुछ भी करने को तैयार है.
इस चुनाव में उन नेताओं को जनता खुद जवाब देगी इस मौके पर केरेडारी प्रखंड के लाल साव विजय कुमार महतो कुमार राणा, अभिषेक ठाकुर सहित वरवाड़ी पंचायत रामेश्वर प्रसाद सहित एक कार्यकर्ता शामिल थे.