जामताड़ा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त गणेश कुमार के निर्देश के आलोक में आज
फतेहपुर प्रखंड के प्रखंड समन्वयक एवं पंचायत कर्मियों के द्वारा खमारबाद पंचायत के तिलाकी गांव में आम मतदाताओं को सी-विजील एप, सुविधा एप, ईवीएम एवं वीवीपैट आदि की जानकारी दी गई.
सखी मंडल की महिलाओं के द्वारा मतदान करने हेतु आम जनों से अपील की गई
करमाटांड प्रखंड के रटनियां एवं हथियापाथड़ में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकालकर लोगों को जानकारी दी गई. कुण्डहित प्रखंड के बागडेहरी पंचायत के विभिन्न गांवों में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर चुनाव पाठशाला, ईएलसी, ईवीएम वीवीपैट आदि की जानकारी दी गई.
साथ ही लोगों से दिनांक 20 दिसम्बर 2019 को अपने घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की गई.
नारायणपुर प्रखंड के लखनपुर पंचायत में स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया.