सिकन्दर शर्मा
दुमका: हंसडीहा थाना में मंगलवार को पुलिस द्वारा मवेशियों से भरी एक ट्रक को जब्त किया था जिसमें ट्रक मालिक सरीक आलम और अज्ञात ट्रक चालक के उपर थाना में सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में सहायक अनिल कुमार सिंह ने बताया हैं कि मंगलवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित गोवंशीय पशुओं को तस्करों द्वारा हंसडीहा थाना के रास्ते पक्षिम बंगाल ले जाने की योजना है. जिसके तुरंत बाद पुलिस द्वारा हाइवे पर वाहनों की चेकिंग लगायी गयी, जिसे देख एक सफेद रंग की टाटा 407 ट्रक पुलिस को देख ट्रक लेकर बनियारा गांव के रास्ते भोडिया गांव की और भागने लगा, जिसे देख पुलिस को संदेह हुआ तो ट्रक का पीछा किया.
इसी बीच ट्रक चालक व उसपर सवार अन्य लोग वाहन को भोडिया गांव के समीप खड़ी कर फरार हो गये. जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर थाना ले आया गया. बाद में सभी मवेशियों का ईलाज कराने के बाद जिम्मेनामे पर बबनखेता के वासुदेव यादव को सौप दिया. इस पूरे मामले में पशु कुरुरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.