सिकन्दर शर्मा,
दुमका: आजसू ने अपने प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है. इसमें जामा विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर स्टैफी टेरेसा मुर्मू का नाम शामिल है. डॉक्टर स्टैफी टेरेसा मुर्मू झारखंड की एकआईएएस अधिकारी संजीव बेसरा की पत्नी है और रसिक बेसरा मेमोरियल ट्रस्ट की संचालिका है. पहली बार उन्होंने किसी राजनीतिक दल का दामन थामा है. वह रंगमंच और संथाली नागपुरी सिनेमा निर्माण से भी जुड़ी रही है कर्म विनती संस्थानों की मौखिक परंपरा विषय पर शोध कर जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली से पीएचडी डिग्री ले चुकी है.
नाम- डॉक्टर स्टैफी टेरेसा
पति- संजीव बेसरा आईएएस
उम्र- 39 वर्ष
शिक्षा- एमए और पीएचडी
ग्राम- अहलाद डुमरिया
नाचनघड़िया थाना जमा जिला दुमका
अनुभव झारखंड फिल्म तकनीकी सलाहकार समिति की 2016 से 2029 तक सदस्य संथाली फिल्म निर्देशन और पटकथा लेखक रसिक बेसरा मेमोरियल ट्रस्ट की संचालिका के रूप में समाज सेवा के कार्य के लिये दुबई, इजरायल, फिलिस्तीन, जॉर्डन सहित कई देशों की यात्रा की है.