जमशेदपुर: आजसू पार्टी के प्रत्यासी ब्रजेश सिंह मुन्ना ने उलीडीह ,आजाद बस्ती, कुमरूम बस्ती समेत कई जगहों पर पदयात्रा कर जनता से मांगी आशीर्वाद. साथ ही लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की, इस दौरान ब्रजेश सिंह मुन्ना ने कहा कि महिला को स्वावलम्बी और मजबूती देने के लिए एक मात्र आजसू पार्टी लागातार प्रयास करती आ रही है और सदन से लेकर सड़क तक महिलाओ की राजनीति में 50 प्रतिसत भागिदारी सुनिश्चित हेतु सदैव प्रयासरत है.
आप सभी का प्यार स्नेह मिला तो आगामी सत्र में राज्य की बागडोर पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के हाथों को मजबूत करेंगे और पहला कार्य महिलाओं को स्वावलम्बी बनाएंगे ताकि हमारी घर की माताएं बहने किसी के आगे कमजोर नहीं हो और किसी के आगे हाथ नहीं फैलाये.
ऐसा कार्य करने के लिए आप सभी का आशीर्वाद और प्यार स्वरूप अधिक से अधिक संख्या में एकजुट होकर मतदान करे ताकि आजसू पार्टी का एक जनप्रतिनिधि बंद कर खरा उतर पाए. इस अवसर पर उनके पक्ष में प्रचार करने उतरे जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने कुमरूम बस्ती में सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज भी इस क्षेत्र के लोगो को मूलभूत सुविधा से वंचित रखा गया है. 70 वर्षो तक सभी दलों को इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है परन्तु विकाश नहीं हो सका है. आज भी सड़क ,बिजली,पानी जैसे समस्याओं से जूझ रहे है और उन समस्याओं के निराकरण हेतु आप सभी ब्रजेश सिंह मुन्ना को विजयी बनाये.
आजाद बस्ती 12नम्बर ओल्ड पुरुलिया रोड में खुला आजसू का चुनावी कार्यालय
ओल्ड पुरुलिया रोड में आजसू पार्टी का चुनावी कार्यलय का पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी बृजेश सिंह मुन्ना ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यालय उद्घाटन के बाद उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर आजसु पार्टी के चुनाव चिन्ह केला छाप में वोट देकर युवा क्रांतिकारी नेता बृजेश सिंह को जीता सुनिश्चित करने तथा पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो की हाथों को मजबूत करने के लिए अपील की. वहीं लोगों की काफी सहयोग मिली. इस दौरान आजसू पार्टी आजाद नगर मण्डल अध्यक्ष सहजाद खान,सारिक मोहम्मद, बिक्की, इमरान, सैफ समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.