खास बातें
-
उग्रवादमुक्त झारखंड बनाना हमारी प्रतिबद्धता है
-
क्षणिक लाभ के लालच में आकर अपना 5 साल बर्बाद नहीं करें
-
एक-दो दिन का लाभ ना देखें 5 साल का लाभ देखें
-
स्थिरता से ही विकास का मानक तय होता है
रांचीः सीएम रघुवर दास ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमारी सरकार ने सभी सेक्टरों पर सकारात्मक काम करके दिखाया है. सिमडेगा जिला के सभी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों तक फेवर ब्लॉक की सड़कें, सौर ऊर्जा के तहत बिजली पहुंचाना और पाइपलाइन से पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया है. वर्ष 2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचे यह सरकार की प्राथमिकता है. पिछले 5 वर्षों में भाजपा की सरकार ने राज्य की जनता से जो वादा किया था उसे पूरा करने का काम किया है. हमारे वादे और इरादे में कोई फर्क नहीं है. भाजपा की सरकार जो वादा करती है उसे पूरा करके ही दम लेती है. सीएम गुरुवार को सिमडेगा में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे.
नारी सशक्तिकरण रही है प्राथमिकता
झारखंड की नारी शक्ति काफी ईमानदार और मेहनती हैं. राज्य की आदिवासी महिलाओं ने खेती, कृषि के साथ-साथ पशुपालन को भी संभाला है. नारी शक्ति ने ही घर की कुटुंब व्यवस्था को संरक्षित करने का कार्य किया है. परिवार और घर की इस शक्ति को हमें राज्य और राष्ट्र की शक्ति बनानी है. पिछले 5 वर्षों में भाजपा की ही सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है. राज्य में वर्तमान समय में दो लाख 17 हजार से अधिक सखी मंडल का गठन किया जा चुका है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत राज्य की महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य सरकार ने किया है. 500 करोड़ रूपए की राशि का रेडी टू ईट बनाने का काम सखी मंडल की विधियों को दिया गया है. सखी मंडल की विधियां पौस्टिक एवं हाइजेनिक रेडी टू ईट बनाकर आंगनबाड़ी और स्कूलों में सप्लाई कर रही हैं. इस 500 करोड़ रुपए की राशि से महिलाओं को रोजगार का एक संसाधन भी दिया गया है.
बेटियों के विकास के लिए कल्याणकारी योजनाएं भी
भाजपा की सरकार ने बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है. रघुवर दास ने कहा कि मैं ऐसा मानता हूं पहले विद्यादान फिर कन्यादान तभी बेटियां सुरक्षित और समृद्ध हो सकेंगी. इसे देखते हुए राज्य में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत की गई है. अब प्रति बेटी राज्य सरकार ₹70000 की राशि उनके विकास के लिए खर्च कर रही है. हमारी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित सरकार रही है. आप अपने वोट का जाति या धर्म के नाम बहकावे में आकर फैसला नहीं करेंगे. राजनीति में धर्म, जाति हावी नहीं होनी चाहिए. आप एक कमल खिला कर रांची भेजें. मैं विश्वास दिलाता हूं कि सिमडेगा जिला गरीबी मुक्त जिला बनेगा. सिमडेगा जिला को समृद्ध जिला बनाने का संकल्प मैंने लिया है.
बेटियों को रोजगार से जोड़ना लक्ष्य
राज्य की हर बेटियों को रोजगार से जोड़ना सरकार का लक्ष्य है. भाजपा ने घोषणा पत्र में जारी किया है कि हर बीपीएल परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जायेगी. ताकि आने वाली पीढ़ी गरीबी की जिंदगी ना जिए. यह भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. रघुवर दास ने सभी से अपील की गरीबी समाप्त करना है तो बच्चे, बच्चियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. भाजपा की सरकार सदैव आपके साथ है.
शिक्षा के क्षेत्र में हुआ बेहतर काम
रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक कार्य किया है. पिछले 5 वर्षों में राज्य के सभी स्कूलों में बेंच डेस्क की सुविधा दी गई है. साल 2014 से पहले राज्य के स्कूलों में बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ने के लिए मजबूर थे. उस स्थिति को हमारी सरकार ने बदलने का काम किया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहली बार राज्य में 108 एंबुलेंस की शुरुआत की गयी है. किसी भी तरह की बीमारी होने पर 108 में फोन करने पर 15 से 20 मिनट में एंबुलेंस आपके पास पहुंचती है. रघुवर दास ने कहा कि अभी भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड पीछे है. राज्य के अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स, एएनएम की बहाली नहीं हुई थी. हमारी सरकार ने इन सभी पदों पर नियुक्ति करने का कार्य कर दिखाया है. आगे भी जो पद खाली हैं उसे शीघ्र भरा जाएगा.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने नौजवानों को धोखा देने का काम किया
झारखंड मुक्ति मोर्चा और अन्य विपक्षी दलों से समर्थित सरकार ने राज्य में 14 साल तक स्थानीय नीति नहीं बनाकर सरकारी रिक्तियों को रोके रखा. झारखंड के युवक-युवतियों को धोखा दिया. रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद स्थानीय नीति लागू की गई. झारखंड में ऐसा स्थानीय नीति बनाया गया जहां झारखंड के बच्चे, बच्चियों को ही नौकरी दी जा रही है. हमारी सरकार ने प्राथमिक और मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की है. 95% शिक्षक इसी राज्य से नियुक्त किए गए.
14 साल तक झारखंड में आतंक का शासन रहा
झारखंड में 14 वर्ष तक आतंक का शासन रहा. हमारी सरकार ने उग्रवाद को खत्म करने का काम किया है. हमारी पुलिस और जनता की भागीदारी में यह सफल हो पाया है. हमारे राज्य में जो अब छिटपुट उग्रवादी गतिविधियां बची है, इसका भी सफाया करना सरकार की प्राथमिकता में है. उग्रवादमुक्त झारखंड बनाना हमारी प्रतिबद्धता है. चुनाव के समय वैसी पार्टी जिन्होंने 14 साल राज्य को लूटा है. वह चुनाव के समय आते हैं और आप को गुमराह करते हैं. फुटबॉल और खस्सी एवं अन्य चीजों का प्रलोभन-लालच देकर आपका मत लेते हैं, लेकिन मैं कहता हूं आपका मत बिकाऊ नहीं है. क्षणिक लाभ आपका भविष्य खराब कर सकता है. क्षणिक लाभ के लालच में आकर आप अपना 5 साल बर्बाद नहीं करेंगे. एक-दो दिन का लाभ ना देखें 5 साल का लाभ देखें.
राज्य में फिर से डबल इंजन की सरकार बनाएं
डबल इंजन की सरकार की जितनी योजनाएं चल रही है. यह सारी योजनाएं गांव, गरीब, किसान, महिला और नौजवान के सपने को देखते हुए चलाई गई हैं. उज्जवला योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर वितरण में झारखंड देश का पहला राज्य है जहां एलपीजी गैस के साथ-साथ चूल्हा भी निशुल्क दिया गया है. डबल इंजन की सरकार रहने से यही फायदा राज्य को मिलता है. झारखंड के किसानों को पीएम, किसान और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रति किसान को कम से कम 11000 और अधिकतम ₹31000 का लाभ मिला है. डबल इंजन की सरकार में विकास की गति इतनी तेज हो गई है कि 5 साल में सकारात्मक परिवर्तन राज्य में दिख रहे हैं.
पिछले 5 वर्ष में सिर्फ विकास की राजनीति की
अपने मत को अपने विवेक से उपयोग करें, क्योंकि स्थिरता से ही अमन-चैन और स्थिरता से ही विकास का मानक तय होता है. हमारी सरकार जाति के आधार पर और ना ही धर्म के आधार पर बिना भेदभाव के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है. पीएम मोदी का एक ही सपना है सबका विकास सबका साथ सबका विश्वास. इसी मंत्र को अपनाते हुए हमने पिछले 5 वर्ष में सिर्फ विकास की राजनीति की है. हमारी सरकार ने सभी तरह के पेंशन में वृद्धि की है. झारखंड के सभी बूढ़े माता-पिता या दिव्यांग को शत-प्रतिशत पेंशन मिला है. कोई नहीं छूटे हैं. इसी तरह विधवा बहनों को भी विधवा पेंशन की राशि और घर देने का कार्य सरकार ने किया है.