हजारीबाग: झारखंड विकास मोर्चा के सदर विधानसभा के प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड के कई पंचायतों का सघन चुनावी दौरा कर मतदाताओं से आगामी 12 दिसंबर को झारखंड विकास मोर्चा के पक्ष में कंघी छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने इस दौरे की शुरुआत कटकमसांडी प्रखंड के बरगड्डा से की तत्पश्चात बहीमर, सारूगारू कला, लुपूंग, सुलमी, डाड़ समेत प्रखंड के कई अन्य गांव का दौरा किया. इस दौरान झाविमो प्रत्याशी मुन्ना सिंह के स्वागत में सभी गांवों में ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा. लोग ढोल ताशे और गाजे-बाजे के साथ झाविमो प्रत्याशी के स्वागत में पहुंचे और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.
झाविमो और मुन्ना सिंह के नाम का जयकारा लगाते हुए उनके साथ चलने लगे. मौके पर झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार से किसी भी वर्ग को राहत नहीं है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविकाओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है. हक मांगने पर उन्हें लाठियों से पीटा जाता है. किसानो को कृषि बीमा का पैसा नहीं मिल पा रहा है, सरकारी कर्मियों का पेंशन बंद कर दिया गया है.
उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि वे उनके साथ हमेशा खड़ा रहेंगे. प्रखंड कार्यालय समेत किसी भी सरकारी कार्यालयों में बिचौलिया गिरी नहीं चलने देंगे. आम जनता का हक उन तक सीधे पहुंचे इसका प्रयास करेंगे. हजारीबाग समेत पूरा झारखंड में बदलाव की बयार चल रही है. इस सकारात्मक परिवर्तन में आप हमारा साथ दें. इस मौके पर विशेष रूप से द्वारिका नाथ तिवारी, परमेश्वर यादव ,जीतू यादव, राजेश यादव, उमेश ठाकुर, वीरेंद्र राम समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.