रांची: रघुवर दास ने गुमला जिले के सिसई में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य बनने के बाद से 14 वर्ष अस्थिरता का दंश झेलता रहा. यही कारण है कि जिस उद्देश्य के साथ राज्य का गठन हुआ था झारखंड उस उद्देश्य को पूरा नहीं कर पाया. झारखंड मुक्ति मोर्चा सहित अन्य पार्टियों ने झारखंड को चारागाह बनाकर रखा. रघुवर दास ने कहा कि वर्ष 2000 से 2014 तक झारखंड में आतंक का माहौल रहा.
उग्रवादी गतिविधियों ने झारखंड के विकास को रोक के रखा. वर्ष 2014 में हमारी सरकार के गठन के बाद से ही उग्रवादियों को हमारी पुलिस अधिकारियों ने मुंह तोड़ जवाब देना शुरू किया. हमने राज्य में बहुत ही अच्छी सरेंडर पॉलिसी भी लागू की जिसमें उग्रवाद के रूप में मुख्यधारा से भटके लोगों मुख्यधारा से जुड़ने का मौका भी दिया गया. रघुवर दास ने कहा कि भाजपा सरकार का यह संकल्प है कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता अमन-चैन और आपसी सद्भाव से जिंदगी जिए. किसी भी नकाबपोश असामाजिक तत्व को गुंडागर्दी और लेवी वसूलने का इजाजत हमारी सरकार नहीं देगी. मुख्यमंत्री गुरुवार को सिसई से भाजपा प्रत्याशी दिनेश उरांव के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही.
राज्य में अस्थिरता झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की देन, ये पार्टियां परिवारवाद को ही तवज्जो दिया
रघुवर दास ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के शासनकाल में झारखंड राजनीतिक अस्थिरता का दंश झेल रहा. पूरा राज भ्रष्टाचार की चपेट से जूझ रहा था. इनके शासनकाल में दलाल और बिचौलियों से पूरा झारखंड परेशान था भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 5 साल में झारखंड को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया है. स्थिर सरकार होने की वजह से विकास कार्यों में तेजी आई है. हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का काम किया है. रघुवर दास ने कहा कि मैं यहां आप लोगों से यह अपील करने आया हूं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं अन्य विपक्षी पार्टियों से सावधान रहिएगा. यह पार्टियां चुनाव के वक्त झूठा मेनिफेस्टो झूठे वादे दिखाकर आपको भ्रमित करने का काम करते हैं. रघुवर दास ने कहा कि यह पार्टियां आपस में मिलकर झारखंड को फिर से लूटने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने परिवार भक्ति दिखाते हुए हमारे आदिवासी वीर शहीदों का अपमान करने का काम किया है. झारखंड के अलग राज्य बनने को लेकर जीन वीर शहीदों ने बलिदान दिया है झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कभी भी सम्मान देने का काम नहीं किया.
झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने गरीब आदिवासियों का हक लूटने का काम किया
रघुवर दास ने कहा कि 2014 से कुछ वर्ष पहले केंद्र में यूपीए की सरकार में शिबू सोरेन कोयला मंत्री हुआ करते थे उन्हीं के कार्यकाल में कोयला घोटाला भी हुआ था. इन लोगों ने एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बना कर 4000 करोड़ रुपए का घोटाला कर डाला. रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो ने राज्य के गरीब आदिवासियों का हक लूटने का काम किया है और फिर से लूटने की प्लानिंग इस चुनाव में कर रहे हैं. यही कारण है कि महागठबंधन के रूप में महाठगबंधन बनाने का काम किया जा रहा है.
रघुवर दास ने वहां उपस्थित लोगों से आव्हान किया कि किसी भी हाल में इन भ्रष्टाचारियों पर विश्वास न करें. अगर यह लोग फिर से सत्ता में आएंगे तो फिर राज्य में भ्रष्टाचार और उग्रवाद बेलगाम हो जाएगा. रघुवर दास ने लोगों से अपील किया कि वोट देने से पहले पिछले 14 साल के दूरबीन और भाजपा सरकार के पिछले 5 वर्षों के विकास कार्यों की तुलना जरूर करें. रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों और शोषित व वंचितों को जिसने सबसे अधिक शोषण किया उस दल का नाम झारखंड मुक्ति मोर्चा है. सत्ता में आने पर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग गरीब लोगों को गुमराह कर उनका हक मारने का काम करेंगे.
भाजपा के नेतृत्व में स्थिर सरकार ही देगी विकास को गति
रघुवर दास ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में ही स्थिर सरकार झारखंड के विकास को गति दे सकती है. राज्य में मजबूत स्थिर सरकार होगी तो सभी समस्याओं का समाधान होगा. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 5 वर्षों में झारखंड हर सेक्टर में नई ऊंचाइयों को छू रहा है. रघुवर दास ने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राज्य की जनता ने संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण बहुमत की स्थिर सरकार बनाई तो 5 वर्ष में जो काम हुए उनकी तुलना पिछली सरकारों के कार्यों से कर लिजिये. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सिर्फ और सिर्फ विकास की ही राजनीति करने का काम किया है.