हजारीबाग: इचाक थाना अंतर्गत दाढ़ी घाघर मे ग्रामीणों के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आजादी के 71 साल बीतने के बाद भी आज तक प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र दाढ़ी घाघर में न तो सड़क बना और न ही पुल का निर्माण हुआ. हजारीबाग जिला प्रशासन को भी लिखित शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी ग्रामीणों के द्वारा वोट बहिष्कार के लिए उपायुक्त को आवेदन किया गया था लेकिन अंचल अधिकारी इचाक के द्वारा सांत्वना देने के बाद लोगों ने वोट बहिष्कार को वापस ले लिया था.
आज तक स्थिति यथावत है. ऐसे में पुनः पंचायत के लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षर के द्वारा उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर यह सूचना दी है कि विधानसभा चुनाव में हमारा पंचायत वोट बहिष्कार करेगा. इस वोट बहिष्कार को लेकर आगामी 1 दिसंबर को विशाल जनसमूह दाढ़ी घाघर पंचायत में सभा करेगी और लोकतांत्रिक विधि व्यवस्था के खिलाफ बिगुल फूकेंगी.