संवाददाता,
रांची: जगन्नाथपुर स्थित योगदा स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गई. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि आरडीडीई अशोक कुमार शर्मा ने किया. विज्ञान प्रदर्शनी में क्लास 6 से 10वीं तक के बच्चों ने भाग लिया है.
इसका आयोजन चार वर्गों में बांटकर किया गया था. आर्ट्स, साइंस, आर्ट्स एंड क्राफ्ट और छोटे बच्चों के लिए.
प्रदर्शनी को देखने के लिए अभिभावकों के साथ-साथ अन्य लोग भी स्कूल में आए और बच्चों को प्रोत्साहित किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा उभरकर सामने आती है.
निर्णायक मंडल में ये शामिल
विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में योगदा सत्संग महाविद्यालय के लेक्चरर रितेश कुमार पाठक, राजीव मिश्रा और विवेकानंद विद्या मंदिर विद्यालय के शिक्षक अमिताभ कुमार मिश्रा थे.
उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों को बारीकी से देखा. उनसे बातचीत की. इसके बाद अपना निर्णय सुनाया.
विद्यार्थियों की मौलिकता उभरती है
स्कूल के प्राचार्य कृष्णा शुक्ला ने कहा कि विज्ञान-कला प्रदर्शनी हर वर्ष विद्यालय में लगायी जाती है. इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों की मौलिकता को उभारने का मौका मिलता है.
उन्होंने कहा कि बच्चे जो पढ़ते हैं. पुस्तकों से जानकारी हासिल करते हैं. उनका अपना विजन भी होता है. प्रदर्शनी के माध्यम से उसे दर्शाते हैं.
कई तरह के मॉडल प्रदर्शित
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने प्रदूषण मुक्त स्मार्ट शहर, वाटर री साइकिल, सोलर सिस्टम, फ्री इलेक्ट्रिसिटी विद वाटर, एयर प्रेशर, एटीएम मशीन, सिटी मॉडल, ज्वालामुखी मॉडल, मार्डेन सिटी, खनिज पदार्थ मॉडल, इलेक्ट्रिसिटी मोटर, वोल्केनो, हाईड्रोटेक आर्म प्रोजेक्टर, ऑर्गेन यूनिवर्स, वाटर प्यूरीफाई, वैक्स फ्लावर मॉडल, स्टेथेस्कोप, स्ट्रेक्चर ऑफ आई आदि मॉडल पेश किया.